रांची: विधानसभा स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि विद्यायकों का यह परम दायित्व है कि वे जनता की समस्याओं के प्रति सजग रहें. कहा की विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है और हमारे लिए यह अवलोकन का विषय है कि 22 वर्षों में हमने इस मंदिर के माध्यम से जनाकांक्षाओं को पूर्ण करने में कहां तक सफलता अर्जित की.
लोकतांत्रिक संस्थाओं की विश्वसनीयता को अक्षुण्ण रखना जनप्रतिनिधियों के दायित्व है. कहा कि यह दुख का विषय है कि दिनों दिन सदन के बैठकों की संख्या कम होते जा रही है. कार्यवाही में अवरोध चिंता का विषय है.