रांची। रेलवे की तरफ से देश भर के 756 रेलवे स्टेशनों में वीडियो सर्विलांस सिस्टम (वीएसएस) परियोजना से जोड़ा जायेगा। देश की मिनी रत्न कंपनी की तरफ से यह परियोजना अगले छह माह तक पूरी कर ली जायेगी। इसमें देश के ए1, ए, बी और सी श्रेणी के रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
दक्षिण-पूर्व रेलवे के तहत रांची और टाटानगर रेलवे स्टेशनों में वीडियो सर्विलांस सिस्टम स्थापित किया जायेगा। इन स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा। केंद्र सरकार के निर्भया फंड के अंतर्गत काम कराया जा रहा है। रेल यात्रियों की सुरक्षा को रेलवे मंत्रालय प्राथमिकता दे रहा है।
इसी के तहत इंटरनेट प्रोटोकोल (आइपी) सुविधायुक्त वीडियो सर्विलांस सुविधा बहाल की जायेगी। ये सीसीटीवी प्रतिक्षालयों, रेलवे आरक्षण काउंटरों, पार्किंग, रेलवे स्टेशनों के मुख्य प्रवेश द्वार, निकासी द्वार, फुट ओवर ब्रिज, बुकिंग कार्यालयों और प्लेटफॉर्म में लगाये जायेंगे।