लखनऊ : ट्रेन में एक टीटीई द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए और आरोपी टीटीई को सस्पेन्ड कर दिया. मामला उत्तर प्रदेश का है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में एक ट्रेन में एक टीटीई ने युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद लखनऊ डिवीजन के अधिकारी हरकत में आए.
इसके बाद आरोपी टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया. इस पर केंद्रीय रेल मंत्री का बयान भी सामने आया है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा इस तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त के बाहर है. ऐसे में आरोपी टीटीई को निलंबित कर दिया गया.
Zero tolerance for such misconduct, TTE has been suspended. https://t.co/MycVdbzw5i
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 18, 2024
प्राप्त खबरों के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15203) का है. वीडियो में मारपीट कर रहे टीटीई पर कार्रवाई की गई. रेलवे अधिकारी के मुताबिक, यह घटना गोरखपुर-लखनऊ रूट के बीच की है. आरोपी टीटीई का नाम प्रकाश बताया जा रहा है. मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए है. साथ ही वीडियो की भी जांच-पड़ताल की जा रही है.
क्या है वायरल वीडियो में
Instead of suspension he should be dismissed from the job..police case should be file too pic.twitter.com/teLgZXbsQ1
— भाई साहब (@Bhai_saheb) January 18, 2024
वीडियो में ट्रेन के अंदर टीटीई टिकट को लेकर युवक से मारपीट करता दिख रहा है. वह युवक पर लगातार तमाचे जड़ता नजर आ रहा है. युवक सिर्फ पुछ रहा है – सर, मुझे क्यों मार रहे हो, छोड़ दीजिए. दूसरे यात्री भी युवक को छोड़ने की अपील कर रहे हैं, लेकिन टीटीई रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच ऊपर की बर्थ पर बैठे यात्री ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. आखिर में टीटीई वीडियो बना रहे युवक पर झपट्टा मारते हुए भी दिख रहा है.