पटना : बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर के गर्भगृह से चोरी का मामला प्रकाश में आया है. चोरी करने वाला शख्स एक बौद्ध भिक्षु ही है. इस भिक्षु का चोरी करने का वीडियो सोसल मिडिया पर खुब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ- साफ देखा जा सकता है कि वह मंदिर के गर्भगृह से पैसे चुरा रहा है. हैरानी की बात ये है कि भिक्षु ने चोरी के बाद भगवान बुद्ध के पैर छूकर उन्हें नमन भी किया है. इस घटना के बाद मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया है. बता दें कि बोधगया का महाबोधी मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. यहां हर साल विभिन्न देशों के लाखों बौद्ध श्रद्धालु, बौद्ध भिक्षु और विदेशी पर्यटक आते हैं. इस दौरान ये लोग महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध को नमन करके महाबोधि वृक्ष के नीचे साधना करते हैं.
वहीं मंदिर की दानपेटी में दान देते हैं. इस दान पेटी की देखरेख बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के द्वारा की जाती है. इस काम के लिए बौद्ध भिक्षुओं को ही रखा गया है. ऐसे में अब सीसीटीवी लगे होने के कारण महाबोधी मंदिर के गर्भगृह से भिक्षु का दानपेटी से पैसा चोरी करने का वीडियो सामने आ गया. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि बौद्ध भिक्षु पहले दान में मिले रुपए को उठाता है और फिर अपने चीवर के अंदर रख लेता है. रुपए चोरी करने के बाद वह भगवान बुद्ध के पैर छूता है और फिर बाहर निकल जाता है.
बौद्ध भिक्षु की पहचान भिक्षु धम्मिका के रूप में की गई है. बौद्ध भिक्षु के चोरी करने का वीडियो वायरल होने के बाद बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी महाबोधी मंदिर परिसर में विदेशी पर्यटकों से दान का पैसा लेने के दौरान आपस में बौद्ध भिक्षुओं के बीच लड़ाई करने का मामला सामने आया था, जिसपर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
This website uses cookies.