गिरिडीह। गिरिडीह जिला में मुखिया प्रत्याशी के नामांकन के समय आपत्तिजनक नारा लगाने मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया प्रत्याशी मो. शाकिर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही कार्रवाई की। देर रात तक आरोपियों के घर पर पुलिस ने छापेमारी भी की। लेकिन, सब आरोपी फरार मिले है। इस मामले में गिरिडीह पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पूरे मामले में गिरिडीह एसपी अमित रेणु के कहा कि पुलिस टीम बहुत जल्द सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। पुलिस टीम लगातार आरोपियों के घर पर छापेमारी कर रही है।
क्या है मामला
मालूम हो कि बुधवार को एक मुखिया प्रत्याशी के लिए नामांकन के दौरान निकले जुलूस में आपत्तिजनक नारा लगाए जाने का मामला सामने आया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लगाया जा रहा था। बुधवार देर शाम को इस वीडियो की जानकारी पुलिस को भी लगी और पुलिस ने मामले की जांच प्रारम्भ कर दी। वायरल वीडियो के अनुसार प्रखंड के डोकोडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के तौर पर मो. शाकिर नामक व्यक्ति बुधवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने जा रहा था। समर्थकों के साथ गांडेय प्रखंड मुख्यालय पहुंचा ही था कि यहीं पर कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया।