नवादा। जिले के रजौली में बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित समेकित जांच चौकी पर होमगार्ड जवानों द्वारा झारखंड की ओर से आने वाले गाडियो से रुपये वसूलने की चर्चा अक्सर होती रही है। लेकिन इन चर्चाओं के बीच एक बार फिर से परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्त होमगार्ड के जवान के द्वारा मंगलवार को रुपये लेने का वीडियो वायरल हुआ है।
वायरल वीडियो में परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्त होमगार्ड के जवान मालवाहक गाड़ी से रुपये लेते दिख रहे हैं। होमगार्ड जवानों द्वारा मालवाहक गाडि़यों से रुपये लेने के मामले ने एक बार फिर से चेक पोस्ट को भ्रष्टाचार के सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है।
हालांकि चेक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी इन होमगार्ड जवानों के आगे शोभा की वस्तु बनकर रह गए हैं और इस तीसरी आंख से खुद को बचाकर होमगार्ड के जवान दिन-रात वसूली करने में लगे हैं। हालांकि स्थानीय प्रशासन के अधिकारी चेक पोस्ट पर कड़ी नजर रखने के बड़े-बड़े दावे करते रहे हैं। बावजूद चेक पोस्ट पर रुपयों का क्या खेल हो रहा है।इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।
रजौली चेक पोस्ट पर इन दिनों पुलिसकर्मियों के द्वारा जमकर अवैध वसूली की जा रही है। हालांकि यहां पदस्थापित अधिकारियों व कर्मियों की दर्जनों बार वरीय पदाधिकारियों से शिकायतें भी की गई है, और उनके द्वारा कार्रवाई भी किया गया। लेकिन इन पर कार्रवाई का असर कुछ दिन के बाद खत्म होकर पुनः चालू हो जाता है। अवैध वसूली का धंधा से यहां पदस्थापित अधिकारी मालामाल हो रहे।
वायरल वीडियो में एक वर्दीधारी बिहार में इंट्री करने वाले हर वाहनों से रुपये की वसूली करते दिख रहे हैं। यहां पदस्थापित होमगार्ड के जवान बेखौफ होकर दिनदहाड़े रुपये की वसूली करते हैं। इन्हें किसी भी तरह की कोई कार्रवाई का डर भय नहीं है। लिहाजा ये लोग बेखौफ होकर रुपयों की वसूली करने में लगे हैं।