माले: मालदीव के संसद में पक्ष और विपक्ष के सांसद आपस में भीड़ गए जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया. बता दें कि रविवार को राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव की संसद में एक विशेष सत्र बुलाया था. इस दौरान मंत्रिमंडल को लेकर वोटिंग होनी थी. पर  सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्षी सांसदों के बीच झड़प हो गया. सत्ता पक्ष के सांसद वोटिंग से पहले मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के विरोध में उतार गए और मामला हाथापाई पर उतर आया जिसके कारण संसद की कार्रवाई बाधित हो गई.

वहीं एक एक स्थानीय न्यूज चैनल ने घटना का वीडियो जारी किया है. जिसमें मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद ईसा और पीपुल्स नेशनल कांग्रेस के सांसद अब्दुल्ला शहीम अब्दुल हकीम मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. विपक्षी दल की ओर से मुइज्जू के मंत्रिमंडल के चार सदस्यों के लिए मंजूरी रोक देने के बाद से यह मारपीट की घटना हुई है. इसको लेकर प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव ने अपना बयान जारी कर कहा कि जिस प्रकार मंजूरी से इनकार किया गया, यह दर्शाता है कि कैसे सरकार के कामकाज में बाधा डालने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: ठंड का कहर जारी, बगुला बस्ती के लाभुकों के बीच किया गया कंबल का वितरण

Share.
Exit mobile version