धनबाद: जिले के पूर्वी टुंडी में पुलिया निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार से आजसू के गिरिडीह लोकसभा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के बॉडीगार्ड के द्वारा पैसा वसूली किया जा रहा है. वहीं पैसा लेते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चंद्रप्रकाश चौधरी के बॉडीगार्ड एक सफेद कार से पहुंचे. उनके हाथ में वायरलेस भी है. कार्यस्थल पर रुक कर उन्होंने ठेकेदार को अपना परिचय देते हुए पैसे की मांग की. जिसके बाद ठेकेदार ने किसी को फोन किया और बॉडीगार्ड को पैसे निकालकर दिया. हालांकि जोहार लाइव वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बता दे कि पूर्व टुंडी प्रखंड के चालधोवा, सुंदरपहाड़ी व रामपुर के भुइयां नवाटाँड़ में करोड़ों की लागत से बनने वाले तीन पुलियाओं का शिलान्यास सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी व विधायक मथुरा प्रसाद महतो के द्वारा पिछले 27 जनवरी को नारियल फोड़कर किया गया था. इस दौरान सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने अच्छे कार्य करने की बात कही थी. लेकिन वायरल हुए वीडियो में साफ तौर पर उनके ही लोगों के द्वारा विकास कार्य में पैसा वसूली किया जा रहा है. इससे यह समझा जा सकता है की कितनी अच्छी तरीके से काम हो रहा है.

ये भी पढ़ें: जेएमएम का पीएम मोदी पर पलटवार, केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य बोले-लोकतंत्र खतरे में

Share.
Exit mobile version