रांची: रांची के वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो का सोमवार की सुबह इलाज के दौरान निधन हो गया। पिछले 23 दिनों से उनका इलाज चल रहा था। रिम्स के न्यूरो सर्जरी में भर्ती थे। बीच में उनकी तबीयत में सुधार हो रहा था। चिकित्सकों ने भी उन्हें खतरे से बाहर बताया था। हालांकि तीन दिन पहले उनकी तबीयत अचानक से फिर बिगड़ने लगी। चिकित्सकों के काफी प्रयास के बावजूद भी बैजनाथ महतो को नहीं बचाया जा सका। बैजनाथ महतो के निधन का समाचार मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। उनकी मौत की खबर सुनकर पूरा पत्रकार समाज मर्म मर्माहत है।
बैजनाथ महतो के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर शोक जताया है। सीएम ने ट्वीट किया कि रिम्स में इलाजरत पत्रकार बैजनाथ महतो के निधन की दुखद खबर मिली। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करे। कोकर के तिरिल बस्ती के रहनेवाले बैजनाथ महतो पर बीते 11 सितंबर की देर रात जानलेवा हमला हुआ था। आपसी विवाद में कोकर निवासी आकाश उर्फ बेंगा नामक अपराधी ने बैजनाथ पर जानलेवा हमला किया था। रॉड से उनके सिर पर प्रहार किया। इससे बैजनाथ वहीं गिर गए। पत्रकार को मृत समझकर आकाश वहां से फरार हो गया। बाद में गश्त लगा रही पीसीआर ने उन्हें सड़क किनारे से उठाकर रिम्स में भर्ती कराया।