रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में हरियाणा और जम्मू कश्मीर राज्य के विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद जश्न मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे के साथ पटाखे फोड़े. इस दौरान लड्डू और जलेबी बांटकर झूमते गाते हुए खुशियां मनाई. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी ढोल बजाते हुए खूब थिरके. बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय नेतृत्व,हरियाणा और जम्मू कश्मीर के पार्टी नेताओं,कार्यकर्ताओं सहित जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नीतियों कार्यक्रम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व,विकास योजनाओं पर जनता का भरोसा बढ़ा है तथा षड्यंत्रकारियों की पोल खुली है.साथ ही कहा कि हरियाणा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के पिछले 10 वर्षों के काम पर फिर से मुहर लगा दी है. केंद्रीय नेतृत्व के कुशल नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. तरक्की कर रहा है. हरियाणा की जनता ने कांग्रेस के झूठ और षडयंत्र को भी नकार दिया है.
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री एवम रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की जीत है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता भी आनेवाले विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा नेतृत्व की सरकार बनाएगी. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि भाजपा की नीति और नीयत को देश और प्रदेश की जनता समझ चुकी है. इसलिए लगातार भाजपा पर भरोसा बढ़ा है. पहले मोदी जी के नेतृत्व में और अब हरियाणा की हैट्रिक बनाकर जनता ने धोखेबाज दलों को सबक सिखाया है. मौके पर प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह,कार्यालय मंत्री हेमंत दास,प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,प्रदेश प्रवक्ता अजय साह,जिलाध्यक्ष वरूण साहू, योगेन्द्र प्रताप, रमेश सिंह, पूजा सिंह, विनय सिंह, राजू सिंह, वलराम सिंह, धमेन्द्र दूबे, मनोज दूबे, देवराज सिंह, पंकज सिन्हा, मृत्युंजय कुमार, सुरेन्द्र मण्डल, कुंदन कुमार, सुबोध कांत,अरुण झा,सुधीर श्रीवास्तव व अन्य मौजूद थे.