रांची/लोहरदगा। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत लोहरदगा जिला में दूर-दराज गांवों से पीड़ित इंसाफ पाने के लिए पहुंचे है. पेशरार, सेनहा, कुडू के अलावा कई नक्सल इलाकों से निकल कर पुलिस के पास पहुंच रहे है. डीआईजी अनूप बिरथरे और लोहरदगा एसपी हरिश बिन जमां एक-एक पीड़ितों की विनती सुन रहे है. लोहरदगा में हर तरह के मामले सामने आ रहे है. कार्यक्रम में एक पीड़िता दहेज प्रताड़ना की शिकायत लेकर पहुंची थी. इसमें महिला थाना प्रभारी और सेनहा द्वारा सिर्फ टाल-मटोल किया जा रहा था. जिस पर डीआईजी और एसपी ने पहले पीड़िता की बात को सुना और उसका क्षण भर में समाधान करवाया. पुलिस के व्यवहार से खुश महिला ने धन्यवाद दिया और कहा कि समाधान केंद्र लगाकर झारखंड पुलिस से सबसे बेहतर कार्य कर रही है. वहीं, डीआईजी ने महिला थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दी है कि आगे से ऐसी शिकायत मिलने पर लाइन हाजिर कर दिया जायेगा.