रांची: रिंग रोड स्थित हाजी चौक के पास केनरा बैंक के एटीएम का चेस्ट काटकर चोरों ने 6 लाख 72 हजार रुपए चुराकर फरार हो गए. चोरों ने करीब 9 मिनट में पूरी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. यह गिरोह इतना शातिर है कि सिर्फ चेस्ट को काटकर ले गया, जबकि पूरा एटीएम मशीन को छोड़ दिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसमें कुछ चेहरा स्पष्ट नहीं हो सका है. कुछ संदिग्ध को पूछताछ के लिए उठाया गया है.
9 मिनट में पूरा चेस्ट काटकर उड़ा ले गया लाखों रुपये
जानकारी के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 3 बजकर 9 मिनट में चोरों ने एटीएम में प्रवेश कर काटना शुरू किया. रात्रि 3 बजकर 15 मिनट पर पुलिस को कंपनी के लोगों ने सूचना दी. इसके बाद रात्रि गश्ती गाड़ी करीब 5 मिनट में और थाना प्रभारी 7 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान एटीएम चोर गिरोह लाखों रुपये से भरा 4 चेस्ट काटकर भाग गए. पुलिस ने अपने स्तर से हर रास्ते में चेकिंग शुरू की, लेकिन शातिर गिरोह अपने सुरक्षित स्थान की ओर निकल गया.