JoharLive Desk

तिरुवनंतपुरम। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने केरल में लोगों से प्रकृति, सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं का संरक्षण करने का सोमवार को आह्रान किया।

श्री नायडू ने यहां थोन्नक्कल में श्री सत्य सांई अनाथालय ट्रस्ट के रजत जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा, “ केरल के पास पर्यटन विशेष रूप से घरेलू पर्यटन के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं और यह स्थानीय अर्थव्यवस्था का विकास करता है। यह प्रकृति, सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं के संरक्षण को भी प्रोत्साहित कर सकता है।”

उप राष्ट्रपति ने कहा कि यह सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अवसर भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा, “यह चिंता की बात है कि विभिन्न कारणों से कला के हमारे कई सारे रूप विलुप्त हो रहे हैं। हमें इन धनी सांस्कृतिक परंपराओं को फिर से स्थापित करने को लेकर गंभीरतापूर्वक विचार करने की जरूरत है।”

श्री नायडू ने कहा, “मुझे यह जानकर खुशी है कि श्री सत्य सांई अनाथालय ट्रस्ट सामाजिक पर्यटन को बढ़ावा देने के माध्यम से इन कलाओं के कुछ रूपों और पारंपरिक शिल्प कलाओं को फिर से विकसित करने की योजना बना रहा है।”

Share.
Exit mobile version