धनबाद: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- भारतीय खनन विद्यापीठ धनबाद में 43वां दीक्षांत समारोह पर मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और झारखंड के गर्वनर सीपी राधाकृष्णन, आईआईटी आईएसएम के डायरेक्टर प्रोफेसर जीके पटनायक और धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह शिरकत करेंगे. कार्यक्रम को लेकर धनबाद आईआईटी-आईएसएम प्रबंधक ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कार्यक्रम में 1512 सिल्वर और गोल्ड मेडल प्रदान किये जाएंगे. साथ ही लंबे समय से ऐसे में कार्यरत आठ कर्मचारियों को लॉन्ग सर्विस एवार्ड दिया जाएगा. वहीं इंदर मोहन थापर रिसर्च अवॉर्ड 16 लोगों को दिया जाएगा. स्पेशल कैटिगरी अवार्ड 13 लोगों को दिया जाएगा.  बता दें कि यह कार्यक्रम  10 दिसंबर को संध्या 5:00 बजे से पेनमैन हाल में से शुरू हो जाएगा.

धनबाद के बरवाअड्डा हवाई पट्टी पर किया गया मॉक ड्रिल 

बता दें कि 10 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ धनबाद पहुंचेंगे. आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर शुक्रवार को धनबाद के बरवाअड्डा हवाई पट्टी पर मॉक ड्रिल किया गया. वायु सेवा के तीन हेलीकॉप्टर धनबाद पहुंचे और मॉक ड्रिल किया गया. एक-एक कर तीन हेलीकॉप्टर पहुंचे थे.आईआईटी आईएसएम धनबाद के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे. उपराष्ट्रपति डेढ़ घंटे तक दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल, इंस्टिट्यूट गोल्ड मेडल अपने हाथों से छात्र-छात्राओं को देंगे. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए 2023 बैच के लगभग 1400 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया है.

ये भी पढ़ें: एम्बुलेंस में मरीज की जगह शराब की हो रही तस्करी, 9 लाख के अवैध शराब के साथ तीन तस्कर पकड़ाए

Share.
Exit mobile version