रांची: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने झारखंड दौरे पर रविवार को रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर उनका स्वागत राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शील्ड देकर उनका स्वागत किया. उपराष्ट्रपति इस दौरान जमशेदपुर के एक्सएलआरआई-जेवियर स्कूल आफ मैनेजमेंट के प्लैटिनम जुबिली समारोह में शिरकत करेंगे. जहां वह मैनेजमेंट के छात्रों को संबोधित करेंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ लेकर जमशेदपुर में डीसी-एसएसपी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतेजाम किए गए हैं.
आईआईटी-आईएसएम के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
बता दें कि इसके बाद उपराष्ट्रपति धनबाद पहुंचेंगे. जहां वह आईआईटी-आईएसएम के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर धनबाद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतेजाम किए गए हैं.
वहीं सुरक्षा के मद्देनजर वायु सेना के तीन हेलीकॉप्टर धनबाद मौजूद रहेंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आईआईटी-आईएसएम धनबाद के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे. उपराष्ट्रपति डेढ़ घंटे तक दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. साथ ही ‘प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल’, ‘इंस्टिट्यूट गोल्ड मेडल’ अपने हाथों से छात्र-छात्राओं को देंगे. वहीं दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए 2023 बैच के लगभग 1400 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया है.
ये भी पढ़ें: करणी सेना प्रमुख हत्याकांड : सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्त में आए 2 हमलावर