साहिबगंज: महाविद्यालय के नए प्रशासनिक भवन के उद्घाटन के लिए सिद्धू कान्हु विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति डॉ विमल प्रसाद सिंह साहिबगंज पहुंचे. यहां सबसे पहले एनसीसी कैडेटों ने उन्हें सलामी दी. तत्पश्चात आदिवासी लोक नृत्य के साथ कॉलेज की छात्राओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद कुलपति ने प्रशासनिक भवन के शिलालेख का अनावरण कर व फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया. कुलपति ने साहिबगंज कॉलेज के प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष के साथ भवन का निरीक्षण किया. कुलपति डॉ विमल प्रसाद सिंह ने कहा कि कॉलेज का प्रशासनिक भवन काफी अच्छा है और मानकों के अनुरूप बना है. इसकी फंडिंग रुसा ने किया था. उन्होंने बताया कि एकेडमिक के साथ एडमिनिस्ट्रेटिव कार्यों के लिए भी सहायक सिद्ध होगा. पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का सत्र अब पहले की तरह देर से नही चलती है.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में सेशन करीब 3 माह देर से हो रहा है, जून तक वो भी रेगुलर हो जायेगा. वहीं विश्वविद्यालय के शाखा संचालन पर उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उन्हे नही है. इसका संचालन राज्यपाल के अधीन किया जाता है. निर्देश आने पर निर्देशानुसार कार्य करूंगा. वहीं महिला कॉलेज के विषय पर उन्होंने कहा कि मेरे ही प्रयास से जिला में महिला खुला है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पूरे विश्वविद्यालय में शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों की कमी है. यही कमी महिला कॉलेज में भी है. राज्यपाल को इस बारे में लिखा गया है, संभवतः इस सप्ताह इस समस्या को भी दूर कर लिया जाएगा. उसके बाद विषयवार आवश्यकता अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति कर कॉलेज का संचालन शुरू किया जाएगा. मौके पर शिक्षक प्रो एस आर ए रिजवी, मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य डॉ रणजीत  कुमार सिंह, डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ अनूप कुमार साह, प्रो मनोज गुप्ता, डॉ सद्दाम सिंह मुंडा, प्रो सोनू साह, डॉ रूपा, डॉ रश्मि, डॉ प्रमोद दास, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ अनिल कुमार, डॉ शोभा मुर्मू और प्रो जोशु हांसदा सहित अन्य मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत का विपक्ष पर निशाना, कहा- जुमलेबाजों को पहचानकर मुंहतोड़ जवाब देना है

Share.
Exit mobile version