रांची : प्रभु श्री राम के जन्मस्थली अयोध्या में विगत कई वर्षों से भव्य राम मंदिर निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है. आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा काफी भव्यता के साथ उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. इस निमित्त पूरे देश भर के सनातनी अभी से ही तैयारी में जुट चुके है. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) भी भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तैयारी में लगा है. मंगलवार को राजभवन जाकर विश्व हिंदू परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. साथ ही उन्हें राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर होने वाले झारखंड के कार्यक्रमों के लिए निमंत्रण दिया. वहीं राज्यपाल ने उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री वीरेंद्र साहू ने कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत आने वाले 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक कार्यक्रम होना है. विश्व हिंदू परिषद के झारखंड प्रांत की ओर से अयोध्या से पूजित अक्षत को यथासंभव अधिक से अधिक परिवारों के बीच वितरण अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसी के शुभारंभ को लेकर राज्यपाल से शामिल होने का आग्रह किया गया.
इसे भी पढ़ें: सुरक्षा नियम का पालन करते हुए कोयला का उत्पादन करें-एनपी देवड़ी