रांचीः गढ़वा जिले के अचला नावाडीह गांव में कब्रिस्तान से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग और कब्रिस्तान के ऊपर से फ्लाईओवर बनाये जाने को विश्व हिंदू परिषद(विहिप) ने असंवैधानिक और तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया है. इस मसले को लेकर विहिप के प्रांत मंत्री वीरेंद्र साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.
इस मुद्दे पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री वीरेंद्र साहू ने कहा कि इस प्रकार का कार्य सामाजिक और राजनीतिक रूप से सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का कार्य है और किसी समुदाय विशेष के लिए एक तरफा कार्य और असंवैधानिकता को दर्शाता है एवं तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देता है
ये भी पढ़ें: डीएम के पहल पर चल रहा “शिक्षा कर भेंट” गतिविधि, समय निकाल विद्यालय भ्रमण कर रहें अधिकारी