जामताड़ा : विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल ने जम्मू कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर जामताड़ा डीसी को रज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा औक आतंकी घटना की निंदा की. इसके बाद शहर के वीर कुंवर सिंह चौक पर आतंकवादियों का पुतला जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया गया. राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में संगठन के नेताओं ने कहा है कि बीते दिनों वैष्णो देवी से शिव खोडी जाते समय श्रद्धालुओं की बस पर पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने कायराना हमला किया, जिसमें 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए. यह संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है. इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में है.

संगठनों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है. धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है. हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं. इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है. देश के नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल मारे गए हिन्दू तीर्थयात्रियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है.  इस कायराना कृत्य पर तीव्र आक्रोश व्यक्त करते है. ऐसी घटनाओं की पुनरावृती ना हो इसके लिए उचित प्रयास किए जाएं यह हम अपने सरकार से उम्मीद करते हैं.

विरोध-प्रदर्शन करने वालों में विहिप के जिला अध्यक्ष अनूप राय, जिला मंत्री संजय परशुरामका, बजरंग दल के जिला संयोजक राकेश पाल, जामताड़ा नगर चंदन महंतो, अनुप दास, गोपी साव, कृष सरकार,भोला गुप्ता, सुमन कुमार समेत कई लोग शामिल थे.

Share.
Exit mobile version