पलामू: दिनदहाड़े पशु चिकित्सक पर चाकू से हमला का मामला सामने आया है. गंभीर स्थिति में घायल वेटनरी डॉक्टर को एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक पशु चिकित्सक पर चाकू से हमला किया गया है. हमले में चिकित्सक के गले पर गंभीर जख्म हो गए हैं. हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जख्मी चिकित्सक को एमआरएमसीएच में रेफर किया गया है. चिकित्सक की पहचान बिहार के औरंगाबाद जिला के बारूण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया निवासी संतोष प्रजापति के रूप में हुई है. वर्तमान में संतोष प्रजापति जपला के धरहरा में एक किराये के मकान में रहते हैं. घटना सोमवार दोपहर की बतायी जा रही है.

जानकारी के अनुसार घटना जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में जपल-छतरपुर मुख्य पथ पर गम्हरिया गांव में नाग बाबा के समीप हुई. संतोष प्रजापति ऊपरीकला गांव स्थित अपनी क्लिनिक से जपला अपने घर बाइक से लौट रहा था. इसी क्रम में गम्हरिया नाग बाबा से कुछ दूरी पर दो-तीन की संख्या में खड़े लोगों ने उनकी मोटरसाइकिल रुकवाई और मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान गर्दन पर चाकू से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया. इस हमले में चिकित्सक बेहोश होकर सड़क पर गिर गए.

इस बाबत चिकित्सक संतोष प्रजापति ने हुसैनाबाद थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस घटना को लेकर किसी लड़की के प्रेम प्रसंग की बातें भी सामने आ रही है. लेकिन पलामू में डॉक्टर पर चाकूबाजी को लेकर आधिकारिक रूप से ऐसी बात सामने नहीं आई है.

Share.
Exit mobile version