झारखंड

झारखंड में युवा मोर्चा की आक्रोश रैली 23 को, दिग्गज नेता बोले-सोरेन सरकार कर रही झूठे वादे

रांची: झारखंड में आगामी 23 अगस्त को प्रस्तावित युवा आक्रोश रैली की तैयारी को लेकर भाजपा की बैठक कार्निवाल बैंक्वेट हॉल में हुई. जिसमें असम के मुख्यमंत्री और विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंत विस्वा सरमा ने झारखंड की मौजूदा सरकार की आलोचना की. उन्होंने आगामी रैली को लेकर युवाओं में जोश भरने का काम किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार झूठे वादों और निरंतर धोखाधड़ी का प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने दावा किया कि हेमंत सोरेन युवाओं की समस्याओं और घुसपैठियों के मुद्दे पर गंभीर नहीं हैं, जिससे राज्य में विकास और सुरक्षा के मोर्चे पर गंभीर संकट उत्पन्न हो रहा है. साथ ही कहा कि हेमंत सोरेन के पास राज्य के बेरोजगार युवाओं का पिछले 60 महीनों का 3 लाख रुपये बकाया है. यही नहीं, किसानों की ऋण माफी और मइयां योजना भी सिर्फ धोखा है.

 सोरेन सरकार ने सभी को निराश किया

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी वर्तमान सरकार की निंदा करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने जनता, युवाओं, किसानों और महिलाओं को निराश किया है. उन्होंने 23 अगस्त को होने वाली रैली को राज्य के भविष्य की दिशा तय करने वाला दिन करार दिया. साथ ही कहा कि इस रैली से सरकार को यह संदेश जाएगा कि जनता अब और बर्दाश्त नहीं करेगी. वहीं नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने राज्य के युवाओं को नए उलगुलान और हुल के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने ठग कर जनादेश लिया है और अब समय आ गया है कि युवाओं को अपने हक की आवाज उठानी होगी.

राज्य का भविष्य तय करेगी रैली

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने 23 अगस्त को होने वाली रैली को एक ऐतिहासिक मोड़ करार देते हुए कहा कि यह रैली सिर्फ एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि राज्य की भविष्यवाणी का संकेत होगी. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक और युवा मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हुए और रैली की सफलता के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गई. 23 अगस्त की युवा आक्रोश रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक बेहद उत्साहित हैं और इसे राज्य की राजनीतिक दिशा को बदलने के एक महत्वपूर्ण प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

Recent Posts

  • जोहार ब्रेकिंग

शपथ ग्रहण शाम 4 बजे, डीके शिवकुमार पहुंचे रांची, राहुल व ममता समेत ये नेता भी आ रहे

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की…

2 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

अमर शहीद शक्तिनाथ महतो को विधायक मथुरा प्रसाद ने दी श्रद्धांजलि

रांची : पूर्व मंत्री एवं धनबाद जिले के टुंडी से विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने…

37 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

दिल्ली में ED की टीम पर जानलेवा हमला, अधिकारी घायल

नई दिल्ली : दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,…

49 minutes ago
  • क्राइम

मानव तस्करी मामले में NIA रेस, छह राज्यों के 22 स्थानों पर ताबड़तोड़ रेड

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी (Human Trafficking Case) और साइबर…

1 hour ago
  • झारखंड

Weather Update Today : बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, रांची समेत झारखंड में 2-3 दिन बदला-बदला रहेगा मौसम

रांची : (Weather Update Today) झारखंड की राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में पिछले 24…

1 hour ago
  • जोहार ब्रेकिंग

सिंदरी सीमेंट फैक्ट्री के स्टोर इंचार्ज ने फांसी लगाकर गंवाई जान, फैक्ट्री प्रबंधन पर उठ रहे सवाल

रांची : झारखंड के धनबाद जिला स्थत सिंदरी अदाणी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के स्टोर इंचार्ज…

2 hours ago

This website uses cookies.