मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर दिग्गज गायक भूपेंद्र सिंह का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, भूपेंद्र सिंह कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर सामने आते ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके तमाम चाहनेवाले सोशल मीडिया के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
गौरतलब है कि भूपिंदर सिंह ने बॉलीवुड के कई हिट फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी है। उन्होंने ‘मौसम’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘अहिस्ता आहिस्ता’ और ‘हकीकत’ जैसी कई फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। भूपिंदर से चर्चित गानों की बात करें तो ‘प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया’, ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’, ‘बीती ना बिताई रैना’, ‘जिंदगी मिलके बिताएंगे’ शामिल हैं। भूपेंद्र सिंह का निधन संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है।