मुंबई : करीब पांच दशक तक फिल्म जगत में शानदार योगदान देने वाली दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को ‘दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इसके बारे में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने  जानकारी दी.  अपने शानदार अभिनय व आकर्षण से सिल्वर स्क्रीन पर चमक लाने वाली दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को ‘दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार के लिए चुने जाने की खबर से उनके फैंस में काफी खुशी है.

क्या कहा केन्द्रीय मंत्री ने

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है कि वहीदा रहमानजी को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है.

देव आनंद के 100वें जन्मदिन पर वहीदा रहमान को सम्मान की घोषणा

यह संयोग ही है कि 26 सितंबर को दिवंगत देव आनंद साहब का 100वां जन्मदिन है और वहीदा रहमान के लिए फाल्के पुरस्कार की घोषणा की गई है. वहीदा रहमान की देव आनंद के साथ जो केमिस्ट्री थी, वो आप फिल्म गाइड में बहुत अच्छे से देख सकते हैं.

Share.
Exit mobile version