रांची: आए दिन राजधानी रांची में चोरों के द्वारा चोरी कि घटना को अंजाम दिया जा रहा है. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है. आए दिन अपराधियों कि धर पकड़ का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में सोमवार को 5 अपराधी रांची पुलिस के हत्थे चढ़ें. बात दें कि वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची को सूचना मिली थी कि आनंदपुरी चौक में दो अपराधी चोरी का बाइक व स्कूटी को बेचने के लिए घूम रहे हैं. इस सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक हटिया एवं थाना प्रभारी अरगोड़ा के नेतृत्व में गठित छापामारी दल गश्ती दल के साथ आनंदपुरी चौक पहुंचे. पुलिस दल को देखकर दोनों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे. जिसके बाद उन्हें पुलिस बल के द्वारा बाइक एवं स्कूटी समेत पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम सुभाष कुमार और रवि लोहरा बताया.
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर बदल कर करते थे बिक्री
पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया कि दोनों गाड़ी चोरी की है, जिसे उन्होंने हरमू हाउसिंग कॉलोनी एवं भारत माता चौक से चोरी किया था. दोनों अपराधी गाड़ी को बेचने के फिराक में घूम रहे थे. उन्होंने पूछताछ में बताया कि इनके साथ इमली चौक का सूरज केरकेट्टा, डीपाटोली का राहुल उर्फ श्रीकेश एवं इलाहीनगर का तबरेज अंसारी भी चोरी के काम में सहयोगी हैं. साथ ही बताया कि ये दोनों अरगोड़ा थाना एवं सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी करते है. जिसके बाद बाइक पुनदाग, डीपाटोली के राहुल को देते हैं. फिर राहुल और तबरेज मिलकर बाइक को बेचने का काम करते हैं. पकड़ाए अपराधियों की निशानदेही पर राहुल, तबरेज एवं सूरज को भी गिरफ्तार किया गया. साथ ही इनके निशानदेही पर 4 और बाइक बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि राहुल और तबरेज मिलकर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर बदल देते थे और अपने को श्रीराम फाइनेंस का फाइनेंसर बताकर चोरी किये गए मोटरसाइकिल की बिकी करते हैं. बात दें कि गिरोह के सदस्यों की निशानदेही पर अबतक कुल 6 मोटरसाइकिल / स्कूटी बरामद किया गया है.
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
- सुभाष कुमार (25 वर्ष)
- रवि लोहरा (38 वर्ष)
- राहुल उर्फ श्रीकेष
- तबरेज अंसारी (33 वर्ष)
- सूरज केरकेटा (21 वर्ष)
जप्त सामानों का विवरण
- लाल रंग का एवियेटर स्कूटी
- काला रंग का होण्डा साइन
- काला रंग का पैशन प्रो
- ब्लू रंग का एक्टिवा स्कूटी
- हरा, काला रंग का ग्लैमर मोटरसाइकिल
- ग्रे रंग का होण्डा डिओ स्कूटी
- मोबाइल- 05
छापामारी दल के सदस्य
- पुउपा हटिया, राजा मित्रा
- पुनि सह थाना प्रभारी, बृजकुमार
- पु०नि आसित लकड़ा
- पुअनि इन्द्रदेव रजक
- पुअनि विवेक कुमार पुनदाग, ओपी प्रभारी
- पुअनि कृष्णा कुमार
- पुअनि आकाश कुमार
- पुअनि अनिमेष शांतिकारी
- पुअनि राजकुमार
- पुअनि तंजीलुल मन्नान
- लक्ष्मण यादव एवं सशस्त्र बल