गिरिडीह: जिले के जमुआ में मछली लदा वाहन और स्कूली वैन में टक्कर हो गयी. जिससे लगभग एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं. जिसके बाद सभी को इलाज के लिये जमुआ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां से कई बच्चों को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह भेज दिया गया. बता दें कि सभी बच्चे स्थानीय निजी स्कूल के हैं. घटना को लेकर परिजनों व स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की दोपहर में स्कूल से बच्चों को लेकर वैन जा रही थी.
इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही मछली लदे वाहन और स्कूल वैन में टक्कर हो गई. जिससे कई बच्चे घायल हो गए. साथ ही बताया कि एक तरफ जहां मछली लदी वाहन काफी रफ्तार में थी. वहीं स्कूली बच्चों को ले जाने में भी लापरवाही बरती जा रही थी. बच्चों के अभिभावक ने बताया कि एक छोटे से वैन पर दो दर्जन बच्चों को ले जाया का रहा था.
हालांकि, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वैन पर एक दर्जन ही बच्चे थे. जिसमें छह घायल हैं. इनका कहना है कि वैन को बच्चों के परिजनों ने किराया पर लिया था.वहीं सुचना मिलते ही जमुआ पुलिस पहुंची और दोनों वाहन को जब्त किया.
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
This website uses cookies.