रांची: इकरा मस्जिद से मेन रोड के बीच बिहार के पथ निर्माण मंत्री और भाजपा के नेता नितिन नवीन पर हमला हुआ है. दरअसल नितिन नवीन अपने मामा के 25वीं सालगिरह में शामिल होने के लिए रांची पहुंच हैं और वहां से वह निकल कर जा रहे थे इसी बीच नमाज अदा करके लौटी भीड़ जिससे पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई. जिसके बाद उपद्रवियों ने नितिन नवीन की गाड़ी को घेर लिया और उस पर पथराव कर दिया.
हमले में नितिन नवीन की गाड़ी के शीशे टूट गए. नितिन नविन ने बताया तो जब हमला हुआ तो लोग काफी आक्रोशित थे. इसके हमले की वजह से उन्होंने गाड़ी में छिप कर अपनी जान बचाई. इनपर जैसे ही हमाला हुआ ड्राइवर ने तेजी से गाड़ी वहां से भगाई और उन्हें उपद्रव वाले इलाके से बाहर निकाला. नितिन नवीन ने कहा उन्होंने पूरे मामले की जानकारी राज्य के डीजीपी को दे दी है.
इससे पहले रांची मेनरोड में नमाज के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. प्रदर्शनकारी नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इसी दौरान डेला मार्केट के पास पुलिस के साथ धक्का मुक्की होने लगी. देखते-देखते भीड़ आक्रोशित हो गई और जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमे कई पुलिसकर्मी और आम लोग घायल हो गए.