बोकारो: तेनुघाट थाना के पास बोकारो ट्रैफिक पुलिस के द्वारा उच्च पदाधिकारियों के दिशानिर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. एसआई सन्नी उरांव ने बताया कि जांच के दौरान गाड़ी का इन्सुरेंस पेपर, ड्राइवरिंग लाइसेंस, हेलमेट, प्रदूषण पेपर और सीट बेल्ट की जांच की गई.

जांच के क्रम में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन की जांच की गई. जांच अभियान में आरक्षी सुमन कुमार सामिल थे. वहीं एसआई सन्नी उरांव ने बताया की जांच अभियान में हेलमेट पर जोर दिया गया. वाहन चालकों का ऑनलाइन चलान काटा जा रहा है. अस्पताल आने जाने वाले लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया जा रहा है और आगे से हेलमेट और गाड़ी का कागजात ले कर चलने हिदायत दी गई है.

वहीं जांच में लगे एसआई सन्नी उरांव ने बताया कि इस तरह का जांच अभियान बोकारो जिले में कई जगहों पर लगया जा रहा है और ऑन लाइन जुर्माना लगा कर छोड़ा दिया जा रहा है ताकि लोग सुरक्षा के प्रति सतर्क हो जाये.

ये भी पढ़ें: बेरमो जिला की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन आंदोलन की तैयारी

Share.
Exit mobile version