बोकारो: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रशासन के द्वारा आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वहीं बोकारो जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित पेटरवार थाना क्षेत्र के रांची-बोकारो मुख्य मार्ग में फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के समीप चेकनाका के पास स्टेटिक सर्विलांस टीम के द्वारा वाहनों का सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वहीं मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों के साथ रांची से बोकारो एवं बोकारो से रांची की ओर जाने वाले वाहनों का सघन जांच किया जा रहा है. आने-जाने वाले वाहनों का डिक्की खोलकर संदिग्ध सामानों की जांच की जा रही है.
इसके साथ ही वाहनों की जांच की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. जांच के दौरान मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद है. वहीं बताया कि दो बजे से अभी तक 50 छोटे-बड़े वाहनों का जांच किया जा चूका है और जांच अभी जारी है. जांच दल में एसआई रविन्द्र कुमार, इंद्रजीत राम, बुधन महतो और अनसु कुमार शामिल है.
ये भी पढ़ें: बालू तस्करों को रोकने गए सीओ व थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, घंटों बाद किया मुक्त