गोपालगंज : मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए बाइक के डिक्की से 500 के नोटों का बंडल बरामद किया है. डिक्की से बरामद रुपये 20 लाख नगद राशि बतायी जा रही है. पुलिस और आयोग की टीम ने बाइक सवार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कैश के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका है. बताया जा रहा कि भोरे थाना क्षेत्र से यह कैश सीवान जा रही थी. पैसे का इस्तेमाल चुनाव में करना था या फिर किसी बिजनेस का है, इसके बारे में खुलासा नहीं हो सका है.
इसे भी पढ़ें: देवघर एसपी को हटाने का मामला तूल पकड़ा, JMM ने ECI व ED पर लगाए आरोप, कहा- चुनाव आयोग भी बीजेपी के कंट्रोल में
इसे भी पढ़ें: कठुआ गोलीबारी कांड में घायल एसआई की मौत, एक अन्य पुलिस कर्मी की हालत गंभीर
इसे भी पढ़ें: इंडिया ब्लॉक का देश की जनता ‘मोये मोये’ कर देगी: राजनाथ सिंह
इसे भी पढ़ें: HC ने दिया आदेश, नामी वकील को मिलेगा 1 रुपये का सम्मान राशि
इसे भी पढ़ें: दुमका में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, सुसाइड या साजिश! जांच में जुटी पुलिस