Joharlive Team
कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र में आश्रम रोड के पीछे कच्ची सड़क पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान बालेश्वर यादव के रूप में की गई है। वह चौराही का रहने वाला था और वन सुरक्षा समिति का सदस्य था। वारदात के वक्त वह तिलैया में सब्जी बेच कर घर लौट रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वारदात के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।