Vastu Tips: नए साल की शुरुआत में अगर घर में वास्तु शास्त्र के अनुसार पौधे लगाए जाएं, तो यह न केवल घर की सुंदरता में इजाफा करते हैं, बल्कि घर में समृद्धि और सुख-शांति भी बढ़ाते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कुछ खास पौधे हैं जिन्हें घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मकता दूर होती है. आइए जानते हैं उन पौधों के बारे में जो नए साल में घर में खुशहाली लाने में मददगार साबित हो सकते हैं.
हिंदू धर्म में तुलसी को पवित्र माना गया है. यह पौधा घर में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और सकारात्मकता का संचार करता है. साथ ही तुलसी का पौधा स्वास्थ्य और आर्थिक समृद्धि में भी मददगार होता है। इसे उत्तर, उत्तर-पूर्व और पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है. कमल का पौधा लक्ष्मी और ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है. इसे घर में लगाने से खुशहाली और शांति का वास होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इसे उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना सबसे शुभ रहता है.
अपराजिता के पौधे को घर में लगाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, जिससे आर्थिक समस्याओं का समाधान होता है. इसे मुख्य द्वार के दाहिने या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. हरसिंगार का पौधा घर में शांति और सकारात्मक ऊर्जा लाता है. इसे पूर्व, पश्चिम या उत्तर दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. यह पौधा घर के माहौल को खुशहाल बनाने में मदद करता है. नीम का पौधा न सिर्फ घर में शांति लाता है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है. इसे घर के बाहर या बगीचे में लगाना अच्छा होता है.
ये भी पढ़ें मणिपुर में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त
इन पौधों को अपने घर में लगाने से न सिर्फ वास्तु दोष दूर होते हैं, बल्कि घर में सुख-समृद्धि भी बनी रहती है.