चतरा : सिमरिया थाना प्रभारी अविनाश कुमार द्वारा रामनवमी पूजा महासमिति सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार मामला। घटना के विरोध में महासमिति व विभिन्न हिंदू संगठनों ने खोला मोर्चा। महासमिति अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज के विरोध में बुलाया सिमरिया बंद। व्यवसायियों और दुकानदारों का भी मिल रहा समर्थन। थाना प्रभारी के व्यवहार से क्षुब्ध महासमिति के अध्यक्ष व सदस्य समेत हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बैठे धरने पर।
धर्म विरोधी कार्यो में संलिप्त रहने व वर्दी के आड़ में तुष्टिकरण की गंदी राजनीती करने का गंभीर आरोप, एसपी से थाना प्रभारी के विरुद्ध अविलम्ब कार्रवाई की मांग। देर शाम घटना के विरुद्ध सिमरिया में मशाल जुलुस भी निकाल जताया था विरोध।