भागलपुर: वंदे भारत ट्रेन पहली बार भागलपुर जंक्शन पर शुक्रवार को खड़ी हुई. बता दे कि 15 सितंबर को वंदे भारत ट्रेन का भागलपुर रेलवे स्टेशन से उद्घाटन किया जायेगा. वहीं उद्घाटन से पहले इस ट्रेन का शुक्रवार को ट्रायल रन हो रहा है. जिसके लिए शुक्रवार की सुबह ट्रेन को भागलपुर जंक्शन लाया गया. इधर, उद्घाटन के दिन के लिए भागलपुर से हावड़ा के लिए ट्रेन के लिए समय सारिणी जारी कर दिया गया है.
समय-सारिणी: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन भागलपुर से खुलने के बाद हंसडीहा, नोनीहाट, दुमका होकर हावड़ा के लिए रवाना होगी. भागलपुर से बासुकीनाथ और तारापीठ जाने वाले श्रद्धालुओं को भी इस ट्रेन से काफी सहूलियत मिलेगी. वहीं 15 सितंबर को उद्घाटन वाले दिन की समय सारिणी अलग है. इस दिन यह ट्रेन कुछ अन्य स्टेशनों पर भी रूकेगी. वहीं आम दिनों में ये ट्रेन करीब 6 घंटे में भागलपुर-हावड़ा के बीच का सफर तय करेगी.
भागलपुर-हावड़ा का सफर होगा आसान
रेलवे बोर्ड की ओर से भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी गयी है. जारी समय सारिणी के अनुसार ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के लिए दिन के 3:20 मिनट पर खुलेगी. छह घंटे में रात 9:20 पर हावड़ा पहुंचेगी. उधर, हावड़ा से सुबह 7:45 पर खुलेगी और दोपहर 2:05 पर भागलपुर पहुंचेगी. उद्घाटन वाले दिन की समय सारिणी अलग है. ट्रेन का उद्घाटन 15 सितंबर को होगा और 17 से परिचालन शुरू हो जायेगा
भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत भागलपुर जंक्शन पर लगी
भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन 13 सितंबर को होना है. जिसे लेकर शुक्रवार की सुबह ट्रेन भागलपुर जंक्शन पर लगी. इस ट्रेन को देखकर जंक्शन पर मौजूद रेलयात्री काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने ट्रेन के साथ अपनी फोटो भी खिंचवाई. कई लोग सेल्फी लेते दिखे. यह ट्रेन केशरिया रंग की है और इसके आठ डिब्बे हैं. मालदा डिविजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता भी शुक्रवार को भागलपुर में रहेंगे. उद्घाटन समारोह को लेकर रेलवे की ओर से तैयारी भी जोर-शोर से हो रही है. भागलपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर 6 से यह ट्रेन रवाना होगी.
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
This website uses cookies.