रांची : पटना से रांची आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को बाल-बाल बच गई। ट्रेन के आगे अचानक एक मवेशी आ गया। जिससे कि ट्रेन की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मवेशी उसमें फंस गया। वहीं ट्रेन के सामने का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया। हालांकि इस टक्कर से ट्रेन में सवार पैसेंजर्स सुरक्षित है। बता दें कि यह घटना रामगढ़ के कुजू रेलवे स्टेशन से पहले घटी। इसके बाद ट्रेन को स्टेशन पर लाकर इंजन में फंसे मवेशी को निकालने की कोशिश की गई। काफी मशक्कत के बाद फंसे हुए मवेशी का बाहर निकालकर ट्रेन को रवाना किया गया। घटना के बाद लेट होने से पैसेंजर्स परेशान रहे। उनका कहना था कि टाइम बचाने के लिए उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकट लिया। लेकिन ट्रेन के लेट होने से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी।