रांची : प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में शनिवार (13 अप्रैल) को वंदना डाडेल, प्रधान सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड एवं अजय कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड के द्वारा संयुक्त रूप से रामनवमी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था की समीक्षा की गयी.

इस बैठक में प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार से प्रधान सचिव, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड के साथ पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड, अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान, प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, राँची, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान सहित अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया एवं सभी जिलों के वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं उपायुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे. बैठक में विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण हेतु जिलावार निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी :-

  1. विगत 03 वर्षों में रामनवमी के दौरान दर्ज कांड एवं उनके विरूद्ध की गई कार्रवाई,
  2. रामनवमी पर्व 2024 के अवसर पर की गई निरोधात्मक कार्रवाई,
  3. रामनवमी जुलूस अखाड़ों की संख्या (लाईसेंसी / गैर लाईसेंसी),
  4. जुलूस की तिथि एवं जुलूस प्रारंभ से समाप्ति तक की अवधि,
  5. जुलूस मार्गों का भौतिक सत्यापन,
  6. जुलूस मार्गों में पड़ने वाले संवेदनशील स्थानों पर की गई सुरक्षात्मक कार्रवाई,
  7. जुलूस मार्गों में लगातार प्रकाश/पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था करने की कार्रवाई,
  8. संयुक्त नियंत्रण कक्ष तथा आपातकालीन योजना.
  9. बलों एवं दंडाधिकारी की उपलब्धता एवं प्रतिनियुक्ति,
  10. शांति समिति की बैठक की अद्यतन स्थिति.
  11. डीजे/ अन्य साउण्ड सिस्टम द्वारा उत्तेजक गानों के प्रयोग पर नियंत्रण,
  12. सुरक्षा बलों के लिए भोजन / आवासन / पानी आदि की व्यवस्था,
  13. जुलूस के दौरान चिकित्सा सुविधा.
  14. जुलूस का विडियोग्राफी / ड्रोन द्वारा एरियल सर्विलांस की व्यवस्था एवं
  15. धार्मिक स्थानों का मॉनिटरिंग की समीक्षा.

विधि व्यवस्था के मद्देनजर रोड मैप तैयार

बैठक के दौरान सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों के द्वारा रामनवमी के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण हेतु बनाए गए रोड मैप की क्षेत्रवार प्रस्तुति की गई. जिले के सभी वरीय पुलिस अधीक्षकों पुलिस अधीक्षकों द्वारा धार्मिक स्थलों की मॉनिटरिंग और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर ध्यान देने हेतु की जा रही कार्रवाई, सामाजिक समितियों की बैठक कर उनकी छोटी मोटी कठिनाइयों का निराकरण, अखाडा समितियों के साथ बैठक कर जुलूस के मार्गों का सत्यापन, संवेदनशील इलाकों में जुलूस निकालने संबंधी कठिनाइयों का निराकरण, डीजे पर भड़काऊ गाना बजाने बालों पर कार्रवाई, सोशल मीडिया एवं वॉट्सेप्प पर विशेष निगरानी रखने, रामनवमी के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर सख्ती से की जाने वाली कार्रवाई संबंधी जानकारी दी गई.

बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड के द्वारा सभी जिलों को राज्य में रामनवमी के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के साथ असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों पर निगरानी रखते हुए, उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने, जुलूस के मार्गो के भौतिक सत्यापन, धार्मिक स्थानों का मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया.

ये रहे उपस्थित

बैठक में वंदना डाडेल, प्रधान सचिव, (गृहकारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग), झारखण्ड, अजय कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक झारखण्ड, डॉ० संजय आनन्दराव लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान, अखिलेश कुमार झा, पुलिस महानिरीक्षक, द०छो० प्रक्षेत्र, राँची. अमोल विनुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान तथा कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सभी जिलों से वरीय पदाधिकारी एवं उपायुक्त ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें : भाजपा उम्मीदवार निशिकांत दुबे को देवघर पुलिस का नोटिस, 19 अप्रैल को बुलाया पूछताछ के लिए

Share.
Exit mobile version