रांची:  नगर के वनबंधु परिषद की महिला समिति एक सक्रिय शाखा है और आदिवासी समाज के विकास के क्षेत्र में काम करती है. समिति का उद्देश्य वनयात्रा और अन्य कार्यशाला का आयोजन कर गांवों-शहरों के बीच संतुलन बनाने का है. रांची महिला समिति 16 और 17 अक्टूबर को स्वर्णभूमि बैंक्वेट में दो दिवसीय प्री फेस्टिव लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है. प्रदर्शनी 11 बजे से लेकर 8 बजे तक चलेगी. जिससे प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को जीवनशैली के विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की विविध रेंज खुलकर खोजने का समय मिलेगा. एकल संगिनी ने दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक “हैप्पी आवर्स” की योजना बनाई है. इन हैप्पी आवर्स के दौरान कस्टमर्स को रोमांचक ऑफर मिलेगा. समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रदर्शनी में आने वाले 50 आगंतुकों को जीतने का मौका मिलेगा.

जुट रहे हैं फैशन एक्सपर्ट

साथ ही बताया कि देशभर  से फैशन एक्सपर्ट एकल संगिनी में आ रहे हैं. डायमंड ज्वेलरी, इमीटेशन ज्वेलरी, लखनऊ की चिकनकारी, कोलकत्ता का फैशन, तसर सिल्क के उत्पाद, बच्चों के परिधान, सौंदर्य उत्पाद, उपहार आइटम, एकल उत्पाद, गृह सज्जा और हेल्थ-वेलनेस के उत्पाद एकल संगिनी के प्रदर्शनी में होंगे. उद्घाटन महिला समिति की राष्ट्रीय प्रभारी उषा जालान, वनबंधु परिषद् की हमारी पूर्वी क्षेत्र अध्यक्षा रेखा जैन, रांची वनबंधु परिषद् के अध्यक्ष रमेश धरणीधरखा द्वारा किया जाएगा. इस दौरान रांची के एफजेसीसीआई सहित सभी संगठनों के वरिष्ठ प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. एकल संगिनी की संयोजक सुनीता महनसरिया ने कहा कि हम गैर-लाभकारी संगठन हैं और एकल संगिनी का उद्देश्य एकल अभियान में हमारे निरंतर प्रयासों के लिए फंड संग्रह करना हैं. एकल संगिनी की सह संयोजक राज जैन ने कहा कि यह प्रदर्शनी कई अलग-अलग शैलियों के वस्त्रों, उपहार हैम्पर्स और कई उत्सव उत्पादों का घर होगी. मौके पर अनुपमा राजगढ़िया, अनिता तुलस्यान, राज राजगढ़िया समेत अन्य मौजूद थी.

 

 

Share.
Exit mobile version