रामगढ़ : कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत नयामोड़-आरा हीरक मार्ग पर मुरपा तालाब के समीप बुधवार को यात्रियों से भरी मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए. स्थानीय पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. कुजू ओपी पुलिस क्षतिग्रस्त मेटाडोर को अपने कब्जे में लेकर ओपी लाई है.
मिली जानकारी के अनुसार मेटाडोर वैन यात्रियों को लेकर नयामोड़ की ओर आ रहा था. जैसे ही मुरपा तालाब के समीप पहुंचा अनियंत्रित होकर पलट गया. मेटाडोर के पलटते हीं चीख पुकार मच गई. खबर पाकर पहुंची कुजू ओपी पुलिस व राहगीरों की मदद से सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया. घायलों में ग्राम तुसको थाना चतरो चट्टी निवासी दिनेश करमाली ( 27 वर्ष),वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत बुटबेड़ा निवासी विमला देवी (65 वर्ष), पूनम देवी (30),अंकुल कुमार (5),सिमराबेड़ा निवासी संजू सोरेन (19),महेश सोरेन (28), झूमरा कतवारी निवासी राहुल महतो(18) सहित नमिता देवी, अंजलि कुमारी, रंजीत सोरेन, सोनाली देवी, राजेश सोरेन जिनके बारे में डिटेल जानकारी नहीं मिल सकी, शामिल हैं. सभी घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां गंभीर रूप से घायल दिनेश करमाली ने कुछ देर बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कुजू ओपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : बाबूलाल मरांडी कल से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में करेंगे चुनाव प्रचार
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.