बलूचिस्तान. पाकिस्तान के पर्वतीय बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को एक यात्री वैन सैकड़ों फुट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
‘डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार, जोब राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही वैन किल्ला सैफुल्ला इलाके के पास खाई में गिर गई.
उपायुक्त हाफिज मुहम्मद कासिम के हवाले से कहा गया कि वाहन अख्तरजई के पास एक पहाड़ी की चोटी से गिर गया और दुर्घटना में वाहन सवार सभी 18 यात्रियों की मौत हो गई.
अख्तरजई एक कबिलाई इलाका है जो झोब में 1,572 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.