रांची : सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ आनन्द शेखर झा की अध्यक्षता में यूसेड (Unite state Agency for International Development) के मूमेंटम रूटीन इम्युनाइजेशन ट्रांसफार्मेशन एंड इक्विटी परियोजना के तहत 24 वेलनेस सेंटरों में वैक्सीनेशन शुरू होगा. 15वें वित्त आयोग अन्तर्गत संचालित हो रही सभी 24 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर में टीकाकरण की सुविधा शुरू करने को लेकर केन्द्रों पर कार्यरत सभी स्टाफ नर्सों का एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला हुआ.
जिसमें रिम्स के एसोसिएट डॉ देवेश कुमार ने टीकाकरण से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया. वहीं डब्ल्यूएचओ के डॉ कुमार सुधानन्द ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से टीकाकरण की तकनीकी जानकारी दी. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित किए जाने वाले टीकाकरण कार्यक्रम में प्रयुक्त ANM को वेलनेस सेन्टर के सभी स्टाफ नर्सों से संबद्ध किया गया.
जिससे स्टाफ नर्सों को टीकाकरण का बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त हो रहा है. कार्यशाला में डीआरसीएचओ डॉ असिम कुमार मांझी, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ आनन्द शेखर झा, जेएसआई से डॉ अभिजीत नन्दी, अमित कुमार झा, स्वास्थ्य विभाग से कुलभूषण बाड़ा, पाथ से डॉ मयंक जोशी समेत अन्य मौजूद थे.