Johar Live News desk : ISRO के पूर्व चेयरमैन एस. सोमनाथ के सेवानिवृत्ति के बाद, वी. नारायण को ISRO का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
एस. सोमनाथ ने जनवरी 2018 से जनवरी 2022 तक ISRO के चेयरमैन के रूप में कार्य किया था। उनके नेतृत्व में ISRO ने कई महत्वपूर्ण मिशनों को पूरा किया, जिनमें चंद्रयान-2 और मंगलयान-2 शामिल हैं।
वी. नारायण, जो आईआईटी खरगपुर से एम.टेक और पीएचडी धारक हैं, ने 1984 से ISRO में काम किया है। उन्होंने कई प्रमुख परियोजनाओं पर काम किया है, जिनमें पोलर सेटेलाइट लान्च व्हीकल (पीएसएलवी) और गगनयान कार्यक्रम शामिल हैं। उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें एएसआई अवार्ड, टीम अवार्ड और एक्सीलेंस अवार्ड शामिल हैं।
कई क्षेत्रों में किया है शानदार काम
अपने नौकरी के शुरुआती दौर में, उन्होंने विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (वीएसएससी) में साउंडिंग रॉकेट और ऑगमेंटेड सेटेलाइट लान्च व्हीकल (एएसएलवी) और पोलर सेटेलाइट लान्च व्हीकल (पीएसएलवी) के सॉलिड प्राप्ल्यूशन क्षेत्र में काम किया। नारायण इससे पहले लिक्विड प्राप्ल्यूशन सिस्टम सेंटर (LPSC) के डायरेक्टर पद पर थे। नारायण पिछले 4 दशकों से रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट प्राप्ल्यूशन के क्षेत्र में साइंटिस्ट के रूप में काम कर रहे हैं।
उन्होंने एब्लेटिव नोजल सिस्टम, कम्पोजिट मोटर केस और कम्पोजिट इग्नाइटर केस की प्रक्रिया प्लानिंग, कंट्रोल और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अलावा, नारायण ने इसरो के पोलर सेटेलाइट लान्च व्हीकल (पीएसएलवी) जैसे प्रमुख रॉकेट लांच पर काम किया है।
कितने पढ़े हैं वी. नारायण?
वी.नारायण ने आईआईटी खरगपुर से क्रायोजेनिक इंजीनियरिंग में एम.टेक की डिग्री फर्स्ट रैंक के साथ हासिल की है। साथ ही उन्होंने साल 2001 में एयरो स्पेस इंजीनियरिंग में पीएचडी भी किया है। वी. नारायण को एमटेक में फर्स्ट रैंक लाने पर आईआईटी खरगपुर से सिल्वर मेडल मिला था। साथ ही एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से गोल्ड मेडल दिया गया।
मिल चुके हैं ढेरों अवार्ड
रॉकेट एंड रिलेटेड टेक्नोलॉजी के लिए एएसआई अवार्ड, हाई एनर्जी मैटेरियल्स सोसाइटी ऑफ इंडिया से टीम अवार्ड, एक्सीलेंस अवार्ड और परफॉर्मेंस एक्सीलेंस अवॉर्ड और इसरो से टीम एक्सीलेंस अवार्ड हासिल हुए हैं। इसके अलावा, उन्हें सत्यबामा यूनिवर्सिटी, चेन्नई से डॉक्टर ऑफ साइंस (मानद उपाधि) की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया गया है।
Read also: ISRO को मिलेगा नया नेतृत्व, डॉ वी नारायणन होंगे अगले प्रमुख