JoharLive Desk

वड़ोदरा। दिल्ली के पायस जैन ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित यूटेटे 64वीं नेशनल स्कूल गेम्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

गुजरात के नंदीश हालानी ने बड़ा उलटफेर करते हुए यहां सामा इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जारी टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को नेशनल चैम्पियन और देश के नम्बर-2 दिल्ली के आदर्श छेत्री को हराया लेकिन नंदीश को फिर क्वार्टर फाइनल में सीआईएससीई के राजवीर शाह ने 11-5, 11-8, 9-11, 11-8 से हरा दिया। नंदीश ने टूर्नामेंट में क्वालीफायर के रूप में जगह बनाई थी।

लड़कों के यू-17 वर्ग में दिल्ली के पायस जैन और गुजरात के चित्राक्ष भट्ट के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई। नेशनल चैम्पियन पायस ने हालांकि पहले गेम में मिली हार से उबरते हुए क्वार्टर फाइनल में 13-11, 9-11, 11-4, 8-11, 11-8 से जीत दर्ज की। दूसरी सीड पायस का सामना अब सेमीफाइनल में राजवीर से होगा। यू-17 तथा यू-19 में लड़के और लड़कियों के सेमीफाइनल मुकाबले मंगलवार को ही होंगे।

इस बीच, एक उलटफेर यू-19 लड़कियों के वर्ग में भी हुआ, जब दिल्ली की तिशा कोहली ने टॉप सीड महाराष्ट्र की अदिति सिन्हा को पांच गेमों तक चले मुकाबले में 3-11, 6-11, 12-10, 11-9, 11-6 से हरा दिया।

Share.
Exit mobile version