रांची : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हिमालय की गोद में बसा उत्तराखंड सिर्फ भूमि का टुकड़ा मात्र नहीं है, यह देवभूमि है जो जीवन जीने की शैली का पर्याय है. यहां की नदियां, ग्लेशियर, पहाड़, प्राकृतिक सौंदर्यता और सांस्कृतिक विरसता सबको आकर्षित करती है. यहां के लोगों की सहजता, सरलता एवं आध्यात्मिकता हमें अच्छे मार्ग पर चलने का संदेश देती है. यहां पावन तीर्थ स्थलों के साथ साहसिक रास्ते और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल आकर्षण के केंद्र है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से उत्तराखंड के पावन स्थलों में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए आधारभूत संरचनाओं का विस्तार किया गया है. राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है और मानवीय दृष्टिकोण के कारण उनकी सराहना विश्व स्तर पर हो रही है.
राज्यपाल ने कहा कि “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की अवधारणा के साथ “हम एक हैं और एक रहेंगे” की भावना जन-जन तक पहुंच रही है. विभिन्न प्रदेशों की संस्कृतियों का आदान-प्रदान हो रहा है. लोग अपनी भाषा, सभ्यता व संस्कृति पर गर्व करने के साथ दूसरों की भाषा, सभ्यता व संस्कृति का सम्मान करते हैं. हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत अनेकता में एकता का संदेश देती है.
इसे भी पढ़ें: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने किया वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का विजिट