नई दिल्ली: उत्तराखंड के भीमताल में एक दर्दनाक बस हादसा हुआ है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य यात्री घायल हुए हैं. हादसा तल्लीताल के सलडी बैंड पर हुआ, जहां बस अचानक गहरी खाई में गिर गई. यह बस हल्द्वानी की ओर जा रही थी, और घटना के समय इसमें करीब 30 से 35 लोग सवार थे. जैसे ही हादसे की सूचना मिली, स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. नैनीताल से दमकल विभाग की टीम भी घटनास्थल पर रवाना हो गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है, जिसमें स्थानीय लोगों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, “भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है. बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं.”
प्रशासन की ओर से बचाव कार्य तेजी से चल रहा है, और घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है. हादसे में कितने लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, इसकी जानकारी अभी तक पूरी तरह से प्राप्त नहीं हो सकी है.