रांची: राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष और समाजसेवी उत्तम यादव 24 अक्टूबर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने जा रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने आज, 20 अक्टूबर को मोहरी धर्मशाला में अपने समर्थकों के साथ बैठक की. उत्तम यादव ने कहा कि लंबे समय से समाज सेवा और राजनीतिक क्षेत्र में संघर्ष करने के बाद अब रांची को बदलने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा, “रांची की जनता को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. 1996 से लेकर 2024 तक पूर्व नगर विकास मंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद द्वारा रांची के लोगों को कोई सुविधा नहीं दी गई.” उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “आज के युवा चरस, अफीम, ब्राउन शुगर और इंजेक्शन की चपेट में हैं.” यादव ने हर घर को नल का जल और जल जमाव मुक्त रांची बनाने के लिए संकल्प लिया है. उत्तम यादव ने आगामी चुनावों में रांची की स्थिति सुधारने के लिए जनता का समर्थन मांगा है. 24 अक्टूबर को उनका नामांकन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

 

Share.
Exit mobile version