रामगढ़: हिंदी दिवस के अवसर पर गुरुवार को नमामि गंगे योजना के तहत उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपायुक्त चंदन कुमार ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ज्ञान की कोई भाषा नहीं होती है. उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए ही सभी को बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा हिंदी मीडियम में पूरी की. आई आईटी की तैयारी के दौरान भी उन्होंने हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं का इस्तेमाल किया. जिसके उपरांत यूपीएससी की तैयारी के दौरान उन्होंने पूरी तरह से इंग्लिश में सारी परीक्षाएं दी.उन्होंने कहा कि वर्तमान में उपायुक्त के तौर पर उनके द्वारा जो भी कार्य किए जाते हैं वे अधिकतर हिंदी माध्यम से ही होते हैं. इस दौरान उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, जिला स्तरीय अधिकारियों, विभाग अध्यक्ष रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ अनामिका प्रिया के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
प्रतिदिन हिंदी का अभ्यास करने की अपील
उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों व रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ की हिंदी विभाग के विभाग अध्यक्ष की भी हिंदी के दिशा में उनके द्वारा की गई पहल के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि अगर हमें हिंदी भाषा को समृद्ध बनाना है तो सबसे पहले हमें हिंदी से प्रेम करना होगा क्योंकि जब तक आप किसी विषय या किसी भाषा से जुड़ेंगे नहीं तब तक आप आम दिनचर्या में उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. मौके पर उन्होंने सभी से प्रतिदिन हिंदी के नए-नए शब्दों को जानने का अभ्यास करने की भी अपील की.
बदलते दौर में हिंदी भाषा का पतन
रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ के हिंदी विभाग की विभाग अध्यक्ष अनामिका प्रिया ने बदलते दौर में हिंदी भाषा के पतन पर सभी का ध्यान आकर्षित किया. मौके पर उन्होंने देश-विदेश में हिंदी भाषा के इस्तेमाल का उदाहरण देते हुए हिंदी भाषा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजन करने एवं इससे हिंदी भाषा की समृद्धि तक के रास्ते को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. मौके पर उन्होंने सभी से कहा कि हिंदी भाषा के प्रति हमारा प्रेम ही हिंदी भाषा को बचा सकता है. जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी मनरेगा डीआरडीए विजय कुमार सहित अन्य के द्वारा भी हिंदी दिवस के अवसर पर अपने मंतव्य को सभी के समक्ष रखा गया.
विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता
हिंदी दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए रामगढ़ उच्च विद्यालय कोइरी टोला के कक्षा 10 की नेहा कुमारी एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोरचे दुलमी की कक्षा 9 की छात्रा रानी कुमारी को उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया.वही हिंदी दिवस के अवसर पर वार्षिक परीक्षा 2023 में हिंदी विषय में 100 अंकों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.