रांची : झारखंड हाईकोर्ट से उषा मार्टिन के जीएम राजीव झंवर को बड़ा झटका मिला है।जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में राजीव झंवर की याचिका पर सुनवाई हुई। जिसमें राजीव की तरफ से व्यक्तिगत पेशी से छूट की याचिका की गई थी। लेकिन अदालत ने उनकी याचिका को सिरे से नकार दिया है। राजीव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
इसके अलावा अदालत ने फटकार लगाते हुए कहा कि उनकी तरफ से जांच में सहयोग नहीं किया गया और उन्होनें देश छोड़ दिया ।इस तरह के मामले में किसी आरोपी को ऐसा विशेषाधिकार दिया जाता है, तो लोगों का न्याय प्रशासन पर से भरोसा उठ जाएगा। ऐसे मामलों में शुरुआती पेशी से छूट देने से समाज में भ्रामक संदेश जाएगा। राजीव झंवर के तरफ से कहा गया था कि उनका स्वास्थ्य बेहतर नहीं है और उन्होंने जांच में सहयोग किया है। इसलिए उन्हें व्यक्तिगत पेशी से छूट दी जाए।