नई दिल्ली : निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए अहम खबर है. दरअसल HDFC बैंक के ग्राहक इस हफ्ते दो दिन किसी भी तरह का लेन-देन नहीं कर पाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को एसएमएस और ईमेल के जरिए जानकारी दी है कि बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड 4 और 6 जून 2024 को काम नहीं करेंगे. बैंक ने ग्राहकों को दी गई जानकारी में कहा है कि मंगलवार 4 जून को दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक और 6 जून को दोपहर 12:30 से 2:30 बजे के बीच बैंक का कोई भी कार्ड काम नहीं करेगा. एचडीएफसी बैंक सिस्टम को अपग्रेड करेगा
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को भेजे गए ईमेल में बताया है कि वह अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और प्री-पेड कार्ड सेवा के लिए सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है, जिसके चलते मंगलवार 4 जून को दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक और 6 जून को दोपहर 12:30 से 2:30 बजे के बीच सभी तरह की सुविधाएं बंद रहेंगी. बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सिस्टम अपग्रेड के दौरान एटीएम, कार्ड स्वाइप मशीन, ऑनलाइन पेमेंट गेटवे और नेटसेफ ट्रांजेक्शन जैसी सुविधाएं बंद रहेंगी.
25 मई को भी सिस्टम बाधित रहा
रिपोर्ट में कहा गया है कि 25 मई 2024 को भी एचडीएफसी बैंक की नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं कुछ समय के लिए बंद रहीं. तब बैंक ने कहा था कि एचडीएफसी बैंक ने 25 मई को सुबह 3.30 बजे मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया है. इसके चलते यूपीआई, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग समेत कई सेवाएं काम नहीं करेंगी.
जून में नियमों में बदलाव
रिपोर्ट में कहा गया है कि एचडीएफसी बैंक ने जून में अपने एसएमएस संबंधी नियमों में बदलाव किया है. बैंक ने हाल ही में कहा है कि अब एसएमएस सुविधा सिर्फ 100 रुपये से कम भेजने या प्राप्त करने पर ही नहीं मिलेगी. कम से कम 100 रुपये भेजने या प्राप्त करने और 500 रुपये से अधिक के लेनदेन पर एसएमएस अपडेट दिया जाएगा. बैंक ने ग्राहकों को ई-मेल और एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी दी थी.
इसे भी पढ़ें: झारखंड के सरकारी स्कूलों में लगाए जाएंगे 5 लाख फलदार पौधे