जमशेदपुर : आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल कर फिंगर प्रिंट से रुपये की निकासी करते हैं तो सावधान हो जायें. जमशेदपुर ग्रामीण पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो फिंगर प्रिंट का क्लोन कर खातों से रुपये की निकासी कर लेता है. पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम राजा कुमार है. वह बिहार के नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
पुलिस ने राजा के पास से 13 क्लोन किए हुए फिंगर प्रिंट, 11 लोगों के आधार कार्ड का विवरण और कुल 3460 रुपये नकद बरामद किए हैं. सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि कमलपुर थाना क्षेत्र के कटिंग चौक पर प्रज्ञा केंद्र का संचालन करने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक युवक क्लोनड फिंगर प्रिंट के माध्यम से घूम-घूम कर आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से ठगी कर रहा है. सूचना पाते ही पुलिस ने एक टीम का गठन किया और सूचना के दुसरे दिन योजनाबद्ध तरीके से राजा को गिरफ्तार कर लिया.