गिरिडीह : साइबर अपराधी के हर ठिकानों पर पुलिस की लगातार छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में जंगल में बैठकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम देने वाले ठगी गिरोह को छापेमारी कर पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा अपराधी को पकड़ा है. यह गिरोह गर्भवती महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था. पुलिस ने 55 मोबाइल बरामद और एक मोबाइल सप्लायर को पकड़ा है. झारखंड पुलिस को यह सफलता प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से मिला है. प्रतिबिंब पोर्टल के सहारे ही पिछले कई दिनों में तीन दर्जन से अधिक अपराधी गिरफ्तार हो चुके है.

बुधवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में साइबर थाना पुलिस की टीम ने 9 अपराधियों को दबोचा. वही इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 55 मोबाइल फोन के साथ 36 सिम कार्ड, 1 एटीएम, 2 पासबुक, तीन आई पैड, एक लैपटॉप, 3 पावरबैंक और चार बाइक भी बरामद करने में सफलता पाया. गिरफ्तार अपराधियों में भेलवाघाटी थाना इलाके के तिलकडीह गांव निवासी मनीष मंडल, बेंगाबाद थाना इलाके के विकास मंडल, सागर तूरी, गांडेय के आहरडीह निवासी मुश्ताक अंसारी, बेंगाबाद के गोपालपुर निवासी सागिर अंसारी, आहरडीह निवासी बेंगाबाद के लखनपुर निवासी एजाज अंसारी, एनामुल हक, सयूम अंसारी और देवघर के बुढ़ई थाना इलाके के कुम्हरगरिया गांव निवासी अजरूद्दीन अंसारी शामिल है. इधर प्रेसवार्ता कर एसपी दीपक कुमार शर्मा, डीएसपी संदीप सुमन और एसडीपीओ अनिल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की गिरफ्तार अजरूद्दीन अंसारी मोबाइल आपूर्तिकर्ता भी था. और इसी के पास से छापेमारी के क्रम में 26 मोबाइल फोन बरामद किए गए है. जिसमे छह आई फोन भी शामिल है. एसपी और डीएसपी संदीप सुमन ने कहा की गिरफ्तार अपराधी पोषण ट्रेकर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को योजना दिलाने के नाम पर ठगी करते थे, तो गूगल पर ही फर्जी करियर सर्विस का ऐड बनाकर भी साइबर ठगी किया करते थे.

इसे भी पढ़ें: संसद भवन की सुरक्षा में चूक, पुलिस ने दोनों को लिया हिरासत में

 

Share.
Exit mobile version