गिरिडीह : साइबर अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में गिरिडीह पुलिस ने 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली थी कि गिरिडीह के बेंगाबाद एवं बिरनी थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहें है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक साइबर के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी करते हुए कुल 04 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे साइबर ठगी करने के लिए बैंक कर्मी बनकर लोगों को झांसे में लेते हैं. ये सभी साइबर ठगी करने के लिए गर्भवती महिलाओं के मोबाईल पर कॉल कर उन्हें मातृत्व लाभ राशि दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं. मित्रा एप्प के माध्यम से लोगो के ई-वॉलेट का नम्बर प्राप्त कर उन्हे कॉल कर उनके साथ पैसों की ठगी करते हैं.

गिरफ्तार अभियुक्त

गोविन्द मंडल, उम्र करीब 19 वर्ष

विशाल मंडल उम्र, करीब 20

चंदन मंडल उम्र, करीब 19 वर्ष

मेराज अंसारी, उम्र करीब 20

बरामद सामान

मोबाइल – 08

सिम – 11

बाइक – 01

इसे भी पढ़ें: आर्म्स के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, आपराधिक घटना को देने वाले थे अंजाम

इसे भी पढ़ें: रंका थानेदार पर हमले का मास्टरमाइंड नक्सली राहुल गिरफ्तार, आंध्रप्रदेश से पुलिस ने दबोचा

Share.
Exit mobile version